भाजपा और जनसंघ... नरेंद्र मोदी जी के शब्द...


1.भाजपा अन्य पार्टियों की तरह सिर्फ चुनाव के लिए कार्य नहीं करती.

2.भाजपा जनसंघ काल से ही मानव सेवा का माध्यम रही है.

3.भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस तरह अपने पूर्वजों की सेवा की, परंपरा को तन-मन और धन से निभाया उसे आज नहीं तो कल दुनियाँ जरूर याद करेगी.

4.भाजपा के लिए सत्ता स्वार्थ नहीं बल्कि सेवा का माध्यम है.

5.भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस परिश्रम और समर्पण भाव से सेवाकार्यों के जरिये लोगों की सब तरह से मदद की वह मानव इतिहास में सेवा के महायज्ञ नाम से जाना जाएगा.

6.जनसंघ और भाजपा की स्थापना का मूल उद्देश्य देश को सुखी और समृद्ध बनाना था. इसी मूल प्रेरणा और सेवा के कारण भाजपा राजनीति में आई.

7.जिसकी हम सेवा करते हैं, उसका सुख ही हमारा संतोष है.

8.सेवा को ही अपना गंतव्य और मंतव्य मानना चाहिए.

9.हमारा जीवन भी आगामी पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने.

10.भाजपा राष्ट्र प्रथम के भाव से काम करती है.

टिप्पणियाँ

Popular

कविता.... भ्रूण हत्या

कविता.... चुप