आवश्यक सूचना...


लेखकों के लिए आवश्यक सूचना


1. आभ्यंतर पत्रिका – Peer Reviewed And Refereed Journal है।
2. आभ्यंतर पत्रिका  Impact Factor के साथ -  GIF Impact Factor- 2.0032
3. आभ्यंतर पत्रिका  IIJIF INDEXED-74  में सम्मिलित।
4. आभ्यंतर नई पीढ़ी की पत्रिका है। लेकिन इसका उद्देश्य किसी एक पीढ़ी को तवज्जो देना नहीं है। हाँ, नई पीढ़ी से हमारी कुछ विशेष अपेक्षाएँ हैं। हम पीढ़ियों के अंतराल को पाटते हुए आप सबसे रचनाएँ और लेख आमंत्रित करते हैं।
5. प्रकाशनार्थ आलेख/रचनाओं के लिए 2500 से 3000 की शब्द-सीमा अपेक्षित है।
6. अपनी रचनाएँ यूनिकोड फॉण्ट में टाइप करवाकर भेजें।
7. पत्रिका का ईमेल- aabhyantar123@gmail.com
9. Phone- 9404620059, 9130679861
10. WhatsApp- 9130679861, 9404620059  
11. यदि रचना/आलेख हस्तलिखित हो तो वह सुस्पष्ट और बड़े अक्षरों में पर्याप्त हाशिया छोड़कर लिखा गया हो। रचना के साथ अपना पूरा पता, संपर्क-सूत्र, ईमेल आदि भी लिखें।
12. शीर्षक संक्षिप्त, सारगर्भित, अर्थपूर्ण और प्रासंगिक हो। यदि लेख में संदर्भों का उपयोग है तो संदर्भ के उल्लेख के लिए हिंदी में प्रचलित स्तरीय पैटर्न के अनुसार लेखक-पुस्तक-प्रकाशक-प्रकाशन-वर्ष-पृष्ठ संख्या के क्रम से एकरूपता बनाए रखना अपेक्षित है।
13. आपका लेख गंभीर, सुचिंतित, पर्याप्त संशोधित-संपादित और विषय पर बिना किसी अप्रासंगिक भूमिका के सीधे फोकस करने वाला हो।
14हम मौलिक रचनाओं के अतिरिक्त बेहद आलोचनात्मक, तार्किक और स्वस्थ संवादधर्मिता को विकसित करने वाले आलेख/शोध-लेख को वरीयता देते हैं।
15. निर्धारित विषय- लोक साहित्य-संस्कृति (के विविध पक्ष), भाषा (प्रौद्योगिकी, व्यवहार, विश्लेषण आदि), विश्व-साहित्य (मूल लेख या रचना का अनुवाद, विश्लेषणात्मक लेख), समकालीन वैचारिकी (स्त्री, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक आदि), आदिकाल से संबंधित लेख,  भक्तिकाल से संबंधित, रीतिकाल से संबंधित, आधुनिक काल से संबंधित लेख, छायावाद से संबंधित लेख, प्रगतिवाद से संबंधित लेख,  प्रयोगवाद से संबंधित लेख,  नई कविता से संबंधित लेख, सठोत्तरी कविता से संबंधित लेख, समकालीन कविता से संबंधित लेख, नवगीत से संबंधित लेख, हिंदी गजल से संबंधित लेख, हिंदी नाटक से संबंधित लेख, हिंदी उपन्यास से संबंधित लेख, हिंदी कहानी से संबंधित लेख,  हिंदी आलोचना से संबंधित लेख और हिंदी पत्रकारिता एवं सिनेमा से संबंधित लेख पर गंभीर विचारोत्तेजक और सामयिक परिदृश्य में प्रासंगिक रचनाएँ/लेख आमंत्रित हैं।   
16. आलेख प्रकाशन राशि- 800रु
17. पत्रिका के संयोजन, शब्द-सीमा और पृष्ठ-सज्जा को देखते हुए प्रकाशनार्थ सामग्री में यथास्थान संशोधन-संपादन (भाषा, उद्धरण आदि ) का अधिकार पूर्णतः संपादकीय समिति का होगा। हाँ, लेखकों के निजी विचार और प्रस्तुति का संपादन नहीं किया जाएगा, वे अविकल रूप में प्रकाशित किए जाएंगे। यथासंभव शब्द-सीमा को ध्यान में रखते हुए ही आलेख/रचनाएँ भेजें।



टिप्पणियाँ

Popular

कविता.... भ्रूण हत्या

कविता.... चुप